एस• के• मित्तल
सफीदों, पटवार कानूनगों एसोसिएशन की एक बैठक बुधवार को नगर के पटवार भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला प्रधान सूबे सिंह ने की। बैठक का प्रमुख उद्देश्य एसोसिएशन की तहसील सफीदों कार्यकारिणी का गठन करना था। काफी विचार विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से पटवारी विजय कौशिक को एसोसिएशन का सफीदों तहसील प्रधान चुन लिया गया।
इसके अलावा उपप्रधान पटवारी अंकित, सचिव पटवारी संदीप, कोषाध्यक्ष अमित वर्मा व प्रैस प्रवक्ता पटवारी सज्जन को बनाया गया। चुनी गई कार्यकारिणी का पटवारियों ने तालियों की गडगडाहट के साथ अभिनंदन किया। वहीं नवगठित कार्यकारिणी को जिला प्रधान ने पद व गोपनियता की शपथ दिलवाई। अपने संबोधन में नवनियुक्त प्रधान विजय कौशिक ने कहा कि पटवारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साथियों ने उनके ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया है, उसके ऊपर वे खरा उतरने का प्रयास करेंंगे।