विकसित भारत यात्रा गांव हरिगढ़ पहुंची

एस• के• मित्तल 
सफीदों,    विकसित भारत यात्रा बुधवार को उपमंडल के गांव हरिगढ़ में पहुंची। यात्रा का ग्रामीणों ने जोरदार अभिनंदन किया। इस मौके पर बतौर अतिथि भाजपा नेता जसमेर रजाना, एससीपीओ नरेश कुमार, सरपंच खुशी राम, सचिव समुंद्र सिंह, एबीपीओ अनिल खत्री व बीडीपीओ राजसिंह विशेष रूप से मौजूद थे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 5, फैमिली आईडी के 18, आयुष्मान के 3, सीएससी के 14 व आयुष के 140 पात्रों को लाभ प्रदान किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने उपस्थित लोगों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई और विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का भी अवलोकन किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से पात्र नागरिकों को लाभ देने के लिए ही योजनाओं की शुरूआत की जाती है।
ऐसे में प्रत्येक पात्र व्यक्ति का हक है कि उसे योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए सरकार की ओर से व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में प्रत्येक गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है और लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *