
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के वार्ड नंबर 2 में गली के रास्ते को चल रहे एक विवाद को लेकर शुक्रवार को निशानदेही करवाई। गौरतलब है कि पालिका के द्वारा तहसीलदार सफीदों को लिखकर अनुरोध किया था कि खसरा नंबर 502 जमाबंदी वर्ष 2019-20 अनुसार नगर पालिका सफीदों की मलकियत है। जमाबंदी अनुसार 0 कनाल 16 मरले का गैर मुमकिन रास्ता है। खसरा नंबर 502 नगर पालिका सफीदो की मलकियत है तथा नगर पालिका सफीदों के अर्न्तगत आती है। इस जमीन की निशानदेही करवाई जाए। जिसके बाद तहसीलदार सफीदों के आदेशों पर काननूगो संजय के नेतृत्व में एक टीम निशानदेही के लिए मौके पर पहुंची। टीम ने मशीन के द्वारा निशानदेही करवाकर मौके पर निशान लगा दिए।

क्या कहते हैं शिकायतकर्त्ता
इस मामले के शिकायतकर्त्ता वार्ड नंबर 2 निवासी राजेंद्र का कहना था कि उसके सहित अन्य लोग अपने मकानों व प्लाटों के रास्ते के लिए पिछले एक लंबे समय से भटक रहे है। इस जमीन के रास्ते पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए है। इसके अलावा 11 फुट चौड़े रास्ते के बीच में एक कमरा भी बनाया हुआ है। यहां पर स्थित अपने प्लाटों में उसके सहित अनेक लोग मकान बनाना चाहता है लेकिन कब्जाधारी लोग प्लाटों के मालिकों को रास्ता नहीं दे रहे हैं। इस रास्ते की जमीन पर ना तो किसी को आने जाने दे रहे हैं और ना ही कोई दरवाजा व खिड़की लगाने दे रहे हैं। इन कब्जाधारियों के कारण कालोनी के काफी लोग भारी परेशान है। कब्जाधारी लोगों ने इस रास्ते की जमीन को अपने खेतों में मिला लिया है और अवैध रूप से खेती की जा रही है। इस मामले में वे पिछले करीब एक साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहे है और अब जाकर इस जमीन की निशानदेही हुई है।

क्या कहते हैं कानूनगो
निशानदेही के लिए पहुंचे कानूनगो संजय ने बताया कि पालिका की ओर से निशानदेही का प्रार्थना पत्र तहसीलदार को गया था। तहसीलदार के आदेशों पर वे यहां निशानदेही के लिए पहुंचे थे। निशानदेही करके मौके पर निशान लगा दिए गए हैं। सारे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी जाएगी। उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=Thx7qizpOVqBySGn