वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल ने मनाया स्थापना दिवस

125
Advertisement

 

मनुष्य के जीवन में बुजुर्ग वट वृक्ष के समान होते हैं: संजय बिट्टा

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल ने रविवार को नगर के नागक्षेत्र मंदिर प्रांगण में अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष यशपाल सूरी ने की। वहीं बतौर मुख्यातिथि पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिट्टा ने की। वहीं भाजपा मंडलाध्यक्ष हरीश शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।

महादेव बेटिंग ऐप पर केंद्र सरकार ने बैन लगाया: 22 बेटिंग एप्लीकेशन के खिलाफ कार्रवाई; केंद्र ने कहा- ये छत्तीसगढ़ सरकार भी कर सकती थी

इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों ने पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिट्टा का शॉल औढ़ाकर जोरदार अभिनंदन किया। वरिष्ठ नागरिकों ने संजय बिट्टा का इस बात के लिए आभार व्यक्त किया कि उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को प्रशासन से मिलकर नागक्षेत्र मंदिर की नई बिल्डिंग में जगह प्रदान करवाई। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों ने अपने-अपने अनुभव भी सांझा किए। कई वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि आज के दौर में देखा जा रहा है कि बुजुर्गों का सम्मान कम होता चला जा रहा है, जोकि एक चिंतनीय विषय है। एक मां-बाप अपने बच्चों को पालने पोषण के लिए अपना सारा जीवन मेहनत करके खपा देता है लेकिन जब उसे सहारे की आवश्यकता होती है तो बच्चे मुंह फेर लेते हैं। इसमें कहीं ना कहीं रोल बच्चों में संस्कारों का अभाव का होना है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे बच्चों को उचित संस्कार दें। अपने संबोधन में पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिट्टा ने कहा कि मनुष्य के जीवन में बुजुर्ग वट वृक्ष के समान होते हैं।

ED नोटिस पर बोले अरविंद केजरीवाल: मुझे गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन मेरे विचार-सोच को नहीं; गोली मरवा दो, मरने के बाद भी सोने नहीं दूंगा

वरिष्ठ नागरिकों की झुर्रियों में दबी मुस्कान और कांपते हाथों में छिपी शक्ति आशीर्वाद बन बरसती है। इनके बिना परिवार के बच्चों की कहानियां बेजान हैं। तजुर्बे के साथ दिया उनका मशविरा मार्गदर्शन करता है। बुजुर्गों से बच्चों को संस्कार, संस्कृति और परंपरा की शिक्षा मिलती है। हमें ज्यादा से ज्यादा अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर सभी वरिष्ठ नागरिकों व गण्यमान्य लोगों को शॉल, मिठाई व प्रसाद देकर सम्मानित किया गया।

 

मेहंदी लगे हाथों में AK-47: आतंकियों के लिए काल यूपी की 36 लड़कियां, कोई इकलौती बेटी…कोई शादी के बाद बनी ATS कमांडो

Advertisement