एस• के• मित्तल
जीन्द, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सुश्री रेखा ने मध्यस्यतो, पैनल अधिवक्ताओं तथा सक्षम युवाओं से अपील की है कि आगामी 12 मार्च को जिला न्यायिक परिसर जीन्द व उपमण्डल न्यायिक परिसर नरवाना व सफीदों में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जायेगी जिसमें पारिवारिक विवादों को अधिक से अधिक निपटाने का प्रयास करे ताकि पारिवारिक एवं सामाजिक सौहार्द बना रहे तथा विवादों का आपसी सहमति से निपटान हो सके। जिससे आपसी भाईचारा बना रहे। प्राधिकरण सचिव ने सक्षम युवाओं से आह्वान किया कि जनसाधारण को ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कैम्पो के माध्यम से लोक अदालतो के महत्व के बारे में बताया जाए। उन्होंने बताया किं लोक अदालतों में विवादों के निपटान से कोर्ट फीस वापिस मिल जाती है और इन मामलों का सदा के लिए निपटारा हो जाता है।
यह भी देखें:-
महिलाओं को आधुनिकता के साथ साथ संस्कार की शिक्षा देते हुए वुमन डे पर क्या कर रहा उड़ान ग्रुप… देखिए लाइव…
इस प्रकार की लोक अदालतों में ना तो किसी की हार होती है और ना ही जीत बल्कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादों का समाधान करवाया जाता है जिससे दोनों पक्षों के आपसी वैर – विरोध समाप्त हो जाते है और आपसी भाईचारा बना रहता है। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि 08 मार्च 2022 को जिला स्तर व उपमण्डल स्तर पर न्यायिक परिसर प्री- लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा इस परी लोक अदालत में दोनों पक्षों को बैठाकर आपसी समझौते से कैसो के निपटान हेतु प्रयास किए जायेंगे।
YouTube पर यह भी देखें:-