लैब संचालक की शिकायत पर 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

27
लैबोरेट्री संचालक सुभाष शर्मा
Advertisement

लैब व गाड़ी मे तोड़फोड़ का मामला

सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर के रेलवे रोड़ पर शर्मा लैब व गाड़ी में तोड़फोड़ के मामले में सफीदों पुलिस ने 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में लैब के संचालक एवं गांव रजाना कलां निवासी सुभाष चंद्र ने कहा कि वह सफीदों में रेलवे रोड़ पर शर्मा क्लीनिकल लैबोरेटरी के नाम से लैब चख्लाता है। 31 दिसंबर को वह अपनी दुकान में बैठा हुआ था और उस समय उसके साथ 2 लोग ओर भी बैठे हुए थे। उसी समय सायं करीग सवा 5 बजे चार नौजवान लड़के अपने हाथों में लकड़ी के बिंडे लेकर आए। पहले तो उन्होंने दुकान से बाहर खड़ी उसकी गाड़ी को बिण्डो से तोड़ दिया। फिर चारो ने दुकान पर हमला करके पहले बाहर लगे शीशों को तोड़ दिया और दुकान में घुसकर उसके ऊपर हमला कर दिया। हमने दुकान के अंदर बने कैबिन में घुसकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। चारो आरोपी जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी दे गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 333, 324(4), (5) व 3(5) के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें :-

JD School के इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टीविस्टी में बच्चों ने दिखाया दम। देखिए लाइव

Advertisement