लिंक ड्रेन के बांध हटाए, बरसात के समय जलभराव से मिलेगी राहत

55
App Install Banner
Advertisement

आज शाम तक हटा दिया जाएगा तलाव रोड का बांध

शहर के लिए काफी अहम माने जाने वाले प्रोजेक्टों में शुमार झज्जर लिंक ड्रेन को पूरा किए जाने का काम अंतिम चरण में है। जमीन के नीचे भूमिगत पानी काफी ऊपर होने और पानी के चलते बहाव को रोककर काम करने की बड़ी चुनौती है।

शतरंज युग पर अभिजीत कुंटे: शतरंज की किताबों के लिए छह महीने के इंतजार से लेकर 10 सेकंड के ब्लिट्ज गेम खेलने वाले किशोरों तक

जल प्रवाह को रोकने के लिए लिंक ड्रेन के रास्ते बांध लगा दिए गए थे, लेकिन अब जहाजगढ़ बाईपास से बांध हटाए जाने से शहर के कई क्षेत्रों में सड़क पर बना हुआ जलभराव न केवल खत्म हो गया है बल्कि ओवरफ्लो कर रहे नालों की स्थिति भी सुधरी है।

डीसी और नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी ने बरसात पूर्व इंतजामों के तहत शहर का दौरा किया और इनकी ओर से बीकानेर चौक पर निर्माणाधीन सड़क के रास्ते आ रही बाधाओं को समझने का प्रयास किया गया।

साथ ही इस मामले में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को भी इस बात को लेकर शिकायत की गई कि जब सीवरेज का काम बीच में चल रहा था। तब उनके विभाग ने सड़क को उखाड़ कर क्यों रख दिया। जिसके कारण राहगीरों और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जन स्वास्थ्य विभाग ने मांगा 10 दिन का समय बीकानेर चौक से लेकर यादव धर्मशाला के बीच का सड़क का हिस्सा आरसीसी से तैयार किया जाना है। इससे इस स्थान पर पहले सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम चल रहा है।

डीसी ने मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को काम पूरा होने की समय सीमा जानी तब जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि उनको सीवरेज व्यवस्था के लिए केवल अपने वाहन खड़े करने के लिए स्थान चाहिए। उनका यह काम अगले 10 दिनों में खत्म हो जाएगा।

पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण के रास्ते किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। अब केवल इंतजार जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां शिविर को ठीक करने का है। जैसे ही जनस्वास्थ्य विभाग का काम इस स्थान पर पूरा होगा। तब सड़क को सीमेंट कंक्रीट से तैयार कर दिया जाएग

भारतीय जनता पार्टी चुनावों के लिए हरदम तैयार: विप्लब देब गठबंधन के सवाल से भागे भाजपा हरियाणा प्रभारी एवं पूर्व सीएम विप्लब देब

कोई व्यक्ति अपना भवन तैयार करता है। तब 10 तरीके की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सीएम मनोहर लाल खट्टर के आशीर्वाद से शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। सीवरेज की बड़ी समस्या को दूर कराया जा रहा है। तकनीकी रूप से इस काम में कुछ समय लग रहा है। ‌इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठक ली गई है। डीसी ने झज्जर लिंक ड्रेन को पक्का किए जाने के मामले में अब रात दिन काम करने के निर्देश हुए हैं। जिले सिंह सैनी, चेयरमैन नगर परिषद झज्जर।

Follow us on Google News:-

.

.

Advertisement