लाल डोरे के अंतर्गत मकानो के नक्शे बनाकर सप्ताह तक करे काम खत्म – एसडीएम आईएएस डॉ आनंद कुमार शर्मा

कहा – पटवारियों को दिया निर्देश सही समय पर पूरी करे गिरदावरी

 

एस• के• मित्तल
सफीदों,    सफीदों के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एसडीएम आईएएस डॉ आनंद कुमार शर्मा ने पटवारी व ग्राम सचिवों के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक में नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा, बीडीपीओ सफीदों सोमबीर कादयान, बीडीपीओ पिल्लूखेड़ा शक्ति सिंह भनवाला विशेष रूप से मौजूद रहे। एसडीम डॉ आनंद कुमार शर्मा ने सभी ग्राम सचिव को जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल नल योजना में किए गए कार्य की रिपोर्ट 10 तारीख तक देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्राम सचिवों को लाल डोरे के अंतर्गत आने वाले मकानों के नक्शे बनाकर अगले सप्ताह तक काम को खत्म करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने सभी पटवारियों को अपनी सीट पर बैठ कर काम करने के निर्देश भी दिए और कहा कि अगर कार्य करने में किसी प्रकार की बाधा आती है तो उन्हें अवगत कराएं वह उसका समाधान करेंगे।
YouTube पर यह भी देखें:-
उन्होंने बताया की एडीसी जींद अगले सप्ताह सभी कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। उन्हें सभी पटवारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गिरदावरी सही समय पर पूरी की जाए। गिरदावरी करने के लिए ऐप का प्रयोग करें अगर कोई समस्या है तो उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने बताया कि जिन गांव में गिरदावरी में समस्या है उनका दौरा स्वयं उनके द्वारा किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि कार्य में पारदर्शिता व निष्पक्षता बनी रहे इसके लिए ग्राम सचिव गांव के नंबरदार पूर्व सरपंच व अन्य मौजिज लोगों की समिति भी गठित करें। एसडीएम ने ग्रामीण स्तर पर निशानदेही, पानी निकासी, गांव की सफाई, सुचारू पेयजल आपूर्ति, फसलों के पंजीकरण, सीएम विंडो पर आ रही शिकायतों के निवारण जैसे महत्वपूर्ण एवं जनहित के कार्यों को प्राथमिकता पर ले ताकि जरूरतमंद ग्रामीणों को उक्त कार्यों का लाभ मिल सके। उन्होंने प्रत्येक ग्राम सचिव को सम्बंधित गांव में सफाई कर्मचारियों द्वारा निरंतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *