लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का मामला दर्ज

259
Advertisement
एस• के• मित्तल       
सफीदों,         सफीदों पुलिस ने लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का मामला दर्ज किया है। गांव सिंघपुरा निवासी रामकरण ने सफीदों पुलिस में विक्रम व संदीप निवासी गांव जुलानी (जीन्द) के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि मेरी लड़की मनप्रीत कौर सफीदों की एक अकादमी में पीटी का कोर्स करती थी।
5 सितंबर को मेरी लड़की घर से अकादमी जाने के लिए घर से आई थी किन्तु वह वापिस घर पर नहीं आई। मैने अपने स्तर पर पता किया तो पता चला कि विक्रम व संदीप निवासी गांव जुलानी (जीन्द) मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गए हैं। मैने अपनी लड़की का विवाह गांव गगसीना (करनाल) में तय किया हुआ था और 5 अक्तुबर को विवाह होना निश्चित था। विवाह की तैयारियों के लिए जेवर, कपड़ा व अन्य सामान खरीदकर घर में रखा हुआ था और नकदी भी रखी हुई थी।
मैंने घर पर चैक किया तो घर से दो लाख रुपये के जेवर, 1.50 लाख रुपए नकद राशि व एक लैपटॉप चोरी हुए मिले। दोनों आरोपियों ने मेरी लडकी को बहला-फुसलाकर घर से जेवर, नकदी व लैपटाप लेकर बुलाया और उसे भगाकर ले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 346 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement