लघु सचिवालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

60
कार्यक्रम में महिलाओं के साथ सहायक रजिस्ट्रार अदिति सांगर
Advertisement
महिलाओं को संबोधित करते हुए सहायक रजिस्ट्रार अदिति सांगर

सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर के लघु सचिवालय में सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सहायक रजिस्ट्रार अदिति सांगर ने शिरकत की। इस मौके पर निरीक्षक सतबीर सिंह, मनोज कुमार व रमेश सहरावत, जींद केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. के विकास अधिकारी हितेश भारद्वाज व शाखा प्रबंधक शिव कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम में सफीदों क्षेत्र में स्थित सहकारी समितियों की महिला डायरेक्टरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा महिलाओं को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र योजना, कॉमन सर्विस सेंटर योजना, किसान उत्पादक संगठन योजना, बहुउद्देशीय सहकारी समितियों की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अपने संबोधन में अदिति सांगर ने कहा कि हरियाणा सहकारी समितियां अधिनियम 1984 के तहत हर सहकारी समिति के बोर्ड पर महिलाओं के लिए दो पद आरक्षित किए जाते हैं। पितृसत्ता प्रधान समाज के बीच महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करना व समाज में उनके अधिकारों की सुरक्षा व सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए सहकारिता विभाग निरंतर प्रयास करता हैं। बैंक द्वारा 18 साल से कम उम्र वाली महिलाओं में बचत व मितव्ययिता को बढावा देने के लिए वीरांगना लक्ष्मीबाई बचत योजना को शुरू किया गया। साथ ही स्वयं सहायता समूहों व संयुक्त दायित्व समूहों की महिलाओं को स्वयं संचालन की ओर प्रोत्साहित करने के लिए नारी शक्ति उत्थान योजना का आरंभ किया गया।

यह भी देखें :-
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अदिति सांगर ने महिलाओं को किया प्रोत्साहित । कह दी बड़ी बात । देखिए

https://youtu.be/-9AOKE5eUZI?si=MlMTJBav3d0jU5qF

https://www.facebook.com/share/v/18D3ya5TLv/

Advertisement