लघु सचिवालय में आयोजित हुआ जिला स्तरीय संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम

7
Advertisement

जींद : केन्द्र सरकार द्वारा भारत देश का संविधान अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का लघु सचिवालय के सभागार में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करवाया गया है। इस अवसर पर नगराधीश डाॅ आशीष देशवाल, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार के अलावा जिला के सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलास्तर के अलावा उमण्डल स्तर और अन्य विभागों मे भी सविधान प्रस्तावना वाचन का सफल आयोजन किया गया जिसमे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा देश का संविधान अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गत 26 नवम्बर 2024 से सालभर चलने वाले ऐतिहासिक समारोह की शुरुआत की गई है। यह निर्णय हमारे लोकतंत्र की उल्लेखनीय यात्रा और हमारे संस्थापक सिद्धान्तों तथा संवैधानिक मूल्यों की स्थायी विरासत को दर्शाता है। इन समारोहों का उद्देश्य संविधान में निहित मूल मूल्यों को दोहराते हुये संविधान निर्माताओं का सम्मान करना है। संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम भी इसी कड़ी में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ सरकारी तथा निजी विद्यालयों महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और स्थानीय निकायों (ग्राम पंचायतों नगर पालिकाओं, नगर परिषदों और नगर निगमों) में आयोजित किए जाएं और कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से भेजे गए संविधान प्रस्तावना के पोस्टर का डिजाइन को फ्रेम करवाकर सभी सरकारी और निजी विद्यालयों. महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों सरकारी कार्यालयों, ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं, नगर परिषदों और नगर निगमों में लगाया जाए। इसके अलावा, इन सभी कार्यक्रमों/गतिविधियों की रिपोर्ट फोटो/वीडियो सहित केन्द्र सरकार की वैब साइट्स पर अपलोड करने के साथ-साथ सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा की ई-मेल आईडी मायकंस्टीटूशनडीपीआरएल/जीमेलडॉटकॉमे पर भी भिजवाना सुनिश्चित करें।

https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=Thx7qizpOVqBySGn

Advertisement