लगभग 195 पात्र परिवारों ने उठाया अंत्योदय उत्थान मेले का लाभ

249
Advertisement

एस• के• मित्तल

सफीदों, सफीदों उपमंडल के अंतर्गत पिल्लूखेड़ा में आयोजित अंत्योदय उत्थान मेले में अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रहे हैं। उनका मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसी के मद्देनजर प्रदेश में हर परिवार का डाटा परिवार पहचान पत्र में संकलित किया गया और 1 लाख 8० हजार रुपए से कम आय के परिवार के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना क्रियान्वित की और अब खंड वाइज अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जोकि गरीब परिवारों के उत्थान के लिए काफी फायदेमंद होगी। ये शब्द अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता ने पिल्लूखेडा खंड में अन्त्योदय उत्थान परिवार योजना के तहत लगाए जाने वाले मेले दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि इस मेले में खंड के लगभग195 लाभार्थियों को लाभ मिला है। इस मौके पर एडीसी ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस कार्य के लिए आप लोगों ने यह ऋण लिया है, इस पैसे को स्वरोजगार के कार्य में लगाएं। इससे न केवल आपके लिए रोजगार की व्यवस्था होगी बल्कि आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे। मेले में पंहुचने पर सफीदों के आईएएस डॉ आनंद कुमार शर्मा ने अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत किया उन्होंने एडीसी को विश्वास दिलाया कि मेले में जितने भी लाभार्थी पंहुचे है उनको हर हाल में लाभ पंहचाने के प्रयास किया जाएगा। एस.डी.एम. डॉ आनंद कुमार शर्मा आईएएस ने कहा कि वह स्वयं कर्मचारियों द्वारा जनता के द्वारा भरे गए आवेदनों को चेक करेंगे। अगर कोई गलती मिलती है तो उसको सम्बंधित विभाग द्वारा दुरूस्त करवाया जाएगा। अपने संबोधन में एस.डी.एम. डा. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है। उनके द्वारा चलाई गई योजनाएं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रही है। सरकार इन मेलों का आयोजन करके प्रत्येक गरीब परिवारों तक पहुंच रही है। इन मेलों के द्वारा पात्र व्यक्तियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण हेतू अनेक योजनाएं क्रियांवित कर रही है। उनका मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

यह भी देखें:-

यूक्रेन से जींद की प्रीति जागड़ा ने सही सलामत घर लौटने पर बताई यूक्रेन की ज़मीनी हकीकत… सुनिए लाइव…

यूक्रेन से जींद की प्रीति जागड़ा ने सही सलामत घर लौटने पर बताई यूक्रेन की ज़मीनी हकीकत… सुनिए लाइव…

एस.डी.एम. डॉ आनंद कुमार शर्मा आईएएस ने मेले में पंहुचे लोगों से आहवान किया कि इन मेलों के माध्यम से लाभार्थी रूचि और क्षमता अनुसार कार्य करके अपनी आय में वृद्धि करें, ताकि कोई भी परिवार गरीब नही रहे। जिला प्रशासन की भी यही सोच है कि गरीब परिवारों का भला हो और वे अच्छी आय करके अपने परिवार का सही से पालन-पोषण कर सके। इस योजना में सबसे पहले परिवार के सदस्य की काउंसलिंग की जाती है और जो भी वह कार्य करने का निर्णय लेता है विभाग द्वारा पूर्णत सहायता की जाती है। यदि उन्हें बैंक से लोन चाहिए तो वह सुविधा भी इस मेले में की गई है और पात्र व्यक्ति को लाभ प्रदान किया जाता है। इस दौरान आईएएस डॉ आनंद कुमार शर्मा ,मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी साकेत शुभ, बी.डी.पी.ओ. सफीदों कीर्ति सिरोहीवाल, पिल्लूखेड़ा बीडीपीओ शक्ति सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।

 

Advertisement