एस• के• मित्तल
सफीदों, गौवंश में फैलते लंपी स्कीन वायरस की रोकथाम की मांग को लेकर हिन्दू धर्म रक्षक सेना गौरक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में गौभक्तों ने कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सत्यवान मान को सौंपा। ज्ञापन में गौभक्तों का कहना था कि हरियाणा प्रदेश में लंपी स्कीन नामक बीमारी गौवंश के साथ-साथ अन्य पशुओं में तेजी से फैल रही है।
इससे गौवंश बुरी तरह से तडफ़ रहा है। इस वायरस की रोकथाम किया जाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस बीमारी का हल जल्द से जल्द निकालकर गौवंश को राहत पहुंचाएं। इसके साथ-साथ गौशालाओं इस वायरस से लडऩे के लिए उचित आर्थिक सहायता व दवाईयां उपलब्ध करवाएं। इस मौके पर अजय माहला, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, प्रशांत, आशु, तेजपाल, अनमोल, सचिन, विनय, राहुल, बिंदर, महिपाल व गुरमीत सहित काफी तादाद में गौभक्त मौजूद थे।
लावा ब्लेज़ प्रो 4जी स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ भारत में हुआ लॉन्च: कीमत, स्पेसिफिकेशंस