रोहतक रोड के बदहाल होने व डिवाइडर के एक तरफ स्पेस कम होने की वजह से हो रहे है हादसे

2
Advertisement

सरकार और प्रशासन से मांग डिवाइडर को बीचों बीच करवाया जाए और रोड को नया बनवाया जाए

काफी आंदोलनों के बाद तीन साल पहले बना था यह रोहतक रोड

आज भी एक बाइक सवार टक्कर लगने के बाद ट्रक के नीचे आने से बाल बाल बचा

जीन्द : जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल ने आरोप लगाया है कि 3 साल पहले काफी आंदोलनों के बाद बने रोहतक रोड के बदहाल होने व डिवाइडर के एक तरफ स्पेस कम होने की वजह से दिनो दिन हादसे हो रहे है। राजकुमार गोयल ने सरकार और प्रशासन से डिवाइडर को बीचों बीच करवाने व रोड को नया बनवाने की मांग की है। गोयल का कहना है कि तीन साल पहले काफी आंदोलनो के बाद रोहतक रोड बनाया गया था। उस समय सडक 10 मीटर चौडी थी। डिवाइडर बनाने के लिए सड़क को 11 मीटर चौड़ा करना था। जो चौडाई बढनी थी वह दोनो तरफ से आधा आधा मीटर बढनी थी। लेकिन संबंधित विभाग ने सड़क को एक तरफ से ही एक मीटर बढा दिया और डिवाइडर को बीचो बीच कर दिया ऐसे में डिवाइडर के एक तरफ स्पेस कम हो गया और दूसरी तरफ ज्यादा यह विभाग की बहुत बडी अनियमितताएं रही। इन अनियमितताएं के चलते विश्वकर्मा चौक से रोहतक की तरफ जाते हुए बाई तरफ दुकानों और सडक के बीच रास्ता कम हो गया। उस समय जब विधायकों की टीम आई थी तब भी यह मुद्दा उठाया गया था। उसके बाद भी कई बार मांग उठाई गई लेकिन प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की।

गोयल का कहना है कि जब तक रोड सही था तब तक तो कम गेप इतना असर नहीं दिखा रहा था लेकिन अब जब से यह रोड पूरी तरह से बदहाल हुआ है तब से इस बदहाल रोड पर कम गैप की वजह से हर रोज हादसे हो रहे है। विश्वकर्मा चौक से रोहतक रोड बाईपास की तरफ जाते हुए डिवाइडर के इस तरफ गेप इतना कम है कि दो वाहन एक साथ क्रॉस नहीं कर सकते। आज भी वही हुआ जब एक बाइक सवार ट्रक को क्रॉस कर रहा था तो गैप के कम होने की वजह से ट्रक की चपेट में आ गया और टक्कर लगने से दूर जा गिरा। यह एक संयोग था कि युवक ट्रक के नीचे आने से बाल बाल बच गया। राजकुमार गोयल ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि रोड को नया बनवाया जाए साथ ही डिवाइडर को बीचों बीच बनाया जाए।

Advertisement