रोहतक में AAP का प्रदर्शन: सड़क, सीवर व पानी की समस्या को लेकर सड़कों पर उतरे, भाजपा व कांग्रेस पर निशाना

 

 

हरियाणा के रोहतक में AAP ने शहर की बदहाल सड़क व्यवस्था, सीवर व पेयजल की व्यवस्था दुरुस्थ करने के लिए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा व कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि मूलभूत सुविधाओं को भी रोहतक की जनता तरस गई है। जिसके कारण AAP को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

रेवाड़ी में ADR सेंटर का उद्घाटन: एक छत के नीचे मिलेंगी जरूरी कानूनी सहायता; हाईकोर्ट के जज ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह पहुंचे

AAP के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टूटेजा ने कहा कि जनता ने जिन जन प्रतिनिधियों को सत्ता तक पहुंचाया आज वे रोहतक की सुध तक नहीं ले रहे। उन्हें अपने बच्चों की चिंता हो रहे हैं। जन प्रतिनिधि सोच रहे हैं कि उनके बेटे सांसद व विधायक कैसे बनेंगे। उन्हें रोहतक वासियों की समस्या से कोई सरोकार नहीं। सड़कें खस्ताहाल है, डेढ़-डेढ़ फीट तक के गड्ढे हैं और सीवर व्यवस्था ठप पड़ी है। वहीं पीने तक का साफ पानी नहीं हैं।

विरोध प्रदर्शन करते हुए आप

विरोध प्रदर्शन करते हुए आप

लवलीन टूटेजा ने कहा कि जनता अपनी मेहनत की कमाई टैक्स के रूप में सरकार को देती है, लेकिन जनता को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही। अगर सड़क, सीवर व पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाएंगे। ताकि जनता की समस्याओं का समाधान करवाया जा सके।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा दिया है। मुख्यमंत्री ने फ्रेंचाइजी मॉडल को विकसित किया हैं। हर जिले का एक ठेकेदार बनाया है और वह जमकर लूट कर रहा है। मुख्यमंत्री के मंच से सांसद खुद साढ़े तीन सौ करोड़ लूट की बात कहते हैं, लेकिन सीएम खुद उस पर मौन रहते हैं। ना ही जांच की बात करते हैं और ना कोई ठोस कदम उठाते हैं।

पोको इंडिया के हिमांशु टंडन ने बताया कि 15,000 रुपये से कम में एक अच्छा 5जी स्मार्टफोन क्यों मिलना मुश्किल है?

बच्चे हो रहे बीमार
विरोध प्रदर्शन के दौरान राधा व मनीषा सुहाग ने कहा कि पानी इतना गंदा सप्लाई हो रहा है कि जिसे पीना तो दूर अन्य कार्यों में भी इस्तेमाल नहीं कर सकते। जो बच्चे पानी को पीते हैं, वे बीमार पड़ रहे हैं और अस्पतालों में भर्ती हैं। गलियों में गड्‌ढे हो चुके हैं, जिसके कारण हादसे भी हो रहे है। जिससे लोग चोटिल होते हैं और वाहन भी खराब होते हैं।

नहीं मिल रही मलूभूत सुविधाएं
एडवोकेट डा. निर्मला ने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही। सीवर बैक मारने के कारण घरों में गंदा पानी भरा रहता है। पिछले दिनों बरसात लोगों के लिए आफत बन गई थी। वहीं महिलाओं को बाल्टियों से घरों का गंदा पानी निकालना पड़ा था। मूलभूत सुविधाएं प्रशासन भी अपने स्तर पर दुरुस्त कर सकता है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा।

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!