रोहतक में रामलीला महोत्सव का आगाज: कामदेव संग रंभा व उर्वशी ने नारद ध्यान भंग का किया प्रयास, लोगों में दिखा उत्साह

28
App Install Banner
Advertisement

रोहतक में रामलीला मंचन के दौरान नारद से क्षमा मांगते हुए कामदेव

रोहतक में रामलीला महोत्सव का आगाज हो गया है। जिसको लेकर लोगों में भी उत्साह देखने को मिला। श्री गणेश वंदना के साथ रामलीला का आगाज हुआ। रामलीला मंचन में पहले दिन नारद मुनी की तपस्या व ध्यान से इंद्र देव चिंतित हुए और खुद के सिंहासन के डगमगाने का डर सताने लगा। जिसके बाद इंद्र देव ने कामदेव के साथ अप्सरा रंभा व उर्वशी को नारद मुनी का ध्यान भंग करने के लिए भेजा। लेकिन लेकिन वे अपने अनेक प्रयत्नों के बाद भी नारद मुनी के ध्यान व तपस्या को भंग नहीं कर पाए।

रोहतक में रामलीला महोत्सव का आगाज: कामदेव संग रंभा व उर्वशी ने नारद ध्यान भंग का किया प्रयास, लोगों में दिखा उत्साह

रोहतक में रामलीला मंचन के दौरान नारद का मोह भंग करने का प्रयास करते हुए कामदेव व अप्सरा

रोहतक में रामलीला मंचन के दौरान नारद का मोह भंग करने का प्रयास करते हुए कामदेव व अप्सरा

जिसके बाद कामदेव ने अपनी हार स्वीकार करते हुए नारद मुनी से

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement