रोहतक पुलिस ने सेफ सिटी के तहत चलाया अभियान: 30 मनचलों को पकड़ा, चेतावनी देकर छोड़ा, आवारागर्दी व हुड़दंगबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

34
App Install Banner
Advertisement

सेफ सिटी के तहत विशेष अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए डीएसपी विवेक कुंडू

रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग के दिशा-निर्देशों पर पुलिस ने महिलाओं/लड़कियों के लिए सेफ सिटी बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया। अभियान का मकसद शहर को महिलाओं/लड़कियों के लिए सुरक्षित बनाना है, ताकि वे किसी भी समय बिना किसी डर के शहर में आ-जा सके। पुलिस ने ऐसे स्थानों को चिह्नित किया, जहां बाजारों, सड़कों पर मनचले आवारागर्दी करते घूमते है।

मैं शराबियों से लड़ी…स्कूल बचाया, आज भारत की बेस्ट टीचर: आसिया पढ़ाने गईं तो जुआरियों ने जानलेवा हमला किया; आज राष्ट्रपति देंगी शिक्षक सम्मान

सेफ सिटी के तहत विशेष अभियान चलाते हुए पुलिसकर्मी

सेफ सिटी के तहत विशेष अभियान चलाते हुए पुलिसकर्मी

उप पुलिस अधीक्षक विवेक कुंडू के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। प्रभारी थाना PGIMS निरीक्षक प्रमोद गौतम, कार्यवाहक प्रभारी थाना सिविल लाइन SI सुरेंद्र व प्रभारी पुलिस चौकी मॉडल टाउन के नेतृत्व में सिविल लाइन थाना व PGIMS थाना के एरिया में पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग व गश्त की गई।

थाने में लाकर युवकों से की पूछताछ
पुलिस ने चिह्नित किए मेडिकल मोड, पावर हाउस चौक, दिल्ली रोड, तिकोना पार्क, डी-पार्क, मॉडल टाउन एरिया में हुड़दंगबाजी व आवारागर्दी कर रहे मनचले युवकों पर नजर रखी। इस दौरान कई युवकों को काबू कर पूछताछ की गई। संबंधित थाने में ले जाया गया, जहां उनके परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर उन्हें छोड़ा गया।

उदयनिधि सनातन धर्म समाप्त करने वाले बयान पर कायम: बोले- पीएम मोदी भी करते हैं कांग्रेस मुक्त भारत की बात; किसी को हटाना, मारना नहीं

सेफ सिटी के तहत विशेष अभियान चलाते हुए पुलिसकर्मी

सेफ सिटी के तहत विशेष अभियान चलाते हुए पुलिसकर्मी

30 मनचलों पर की कार्रवाई
डीएसपी विवेक कुंडू ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि शहर के कुछ इलाकों में आवारा युवक आने-जाने वालों पर फब्तियां कसते है। कई पार्कों में आवारा किस्म के युवक बैठे रहते है तथा नशा करते है। जिससे वहां आने-जाने वालों विशेषकर महिलाओं/लड़कियों को परेशानी होती है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विशेष अभियान चलाया। 30 मनचले युवकों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement