रोहतक के युवक की बठिंडा में तबीयत बिगड़ी: दिल्ली पुलिस SI का परीक्षा देने गया था, 2 मिनट देरी के कारण नहीं मिला प्रवेश

34
App Install Banner
Advertisement

 

अस्पताल में उपचाराधी युवक मनीष

रोहतक के महम इलाके के गांव बेडवा निवासी एक युवक दिलली पुलिस में भर्ती होने के लिए पंजाब के भठिंडा में परीक्षा देने पहुंचा। लेकिन वह परीक्षा केंद्र से मात्र दो मिनट लेट हो गया। जिसके कारण उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया। वहीं परीक्षा देने से भी वंचित रह गया। जिसके बाद अभ्यार्थी ने परीक्षा केंद्र प्रबंधन पर भी आरोप लगाए।

रोहतक के युवक की बठिंडा में तबीयत बिगड़ी: दिल्ली पुलिस SI का परीक्षा देने गया था, 2 मिनट देरी के कारण नहीं मिला प्रवेश

परीक्षा नहीं दे पाने के कारण अभ्यार्थी हताश हो गया। वहीं जिसके कारण उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे साथी ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसका उपचार आरंभ कर दिया। पीड़ित अभ्यार्थी मनीष का कहना है कि वह महम के गांव बेडवा का रहने वाला है। वहीं दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के लिए काफी समय से तैयारी कर रहा था।

परीक्षा केंद्र में नहीं मिला प्रवेश
मनीष ने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन किया था। वीरवार को बठिंडा में उसकी परीक्षा होनी थी। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मात्र 2 मिनट लेट हो गया। जिसके कारण उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया। गया। दिल्ली पुलिस के लिए उन्होंने काफी तैयारी की थी, लेकिन परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलने के कारण हताश हो गया।

2 मिनट के कारण टूटा सपना
इसी दौरान मनीष की तबीयत खराब हो गई। उसके साथी ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। उसने कहा कि दिल्ली पुलिस में भर्ती होने का सपना मात्र दो मिनट की देरी के कारण टूट गया। जो सही नहीं है। वह परीक्षा केंद्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेंगे। जरूरत पड़ी तो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

 

खबरें और भी हैं…

.
11वीं के छात्र पर रंजिशन दूसरे छात्र ने पेपर देते वक्त किया तेजधार हथियार से हमला, केस दर्ज तीन दिन पहले दोनों छात्रोंं में किसी बात को लेकर हुई थी कहासुनी, जान से मारने की धमकी भी दी

.

Advertisement