रोहतक के निजी स्कूल में नाबालिग की पिटाई: 9वीं के छात्र पर बीड़ी पीने का शक, जमकर डंडों से पीटा

45
App Install Banner
Advertisement

 

निजी स्कूल के छात्र को मारे गए डंडे

रोहतक के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले करीब 13 वर्षीय बच्चे के साथ स्कूल में डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। डंडों से पीटने के कारण 9वीं कक्षा के बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

अमरमणि ने जिस लड़के को किडनैप किया…उसके घर से रिपोर्ट: मछ्ली वाला बनकर किडनैपर्स तक पहुंची STF, बच्चा सौंपने से पहले फोन पर कराई 15 सेकंड बात

रोहतक के चमारिया रोड स्थित एक निजी स्कूल के करीब 13 वर्षीय छात्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 9वीं कक्षा का छात्र है। वह 29 अगस्त को सुबह स्कूल में गया था। वहां पर कुछ बच्चे बीड़ी पी रहे थे। इसी दौरान वह बच्चा भी वहां से गुजर रहा था। इधर, एक बच्चे ने प्रिंसिपल को शिकायत दी कि नाबालिग भी बीड़ी पी रहा है।

निजी स्कूल के छात्र को मारे गए डंडे

निजी स्कूल के छात्र को मारे गए डंडे

मारे डंडे
इस शिकायत के बाद प्रिंसिपल ने बच्चे को बुलाया और उसको डंडे मारे। वहीं डीपीई को भी सबक सिखाने के लिए कहा। यह कहने के बाद डीपीई ने डंडों से बुरी तरह पीटा। साथ ही यह बातें घर बताने से भी मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद परिवार वालों को बुला जिया। वहीं बच्चे ने इसके बारे में अपने परिवार वालों को बताया।

समझौते का बना रहे दबाव
परिवार वाले बच्चे को घर ले आए। जहां पर पता लगा कि बच्चे को अंदरुनी चोटें भी लगी हुई है। जिसके उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बच्चे के पिता ने कहा कि अब स्कूल वाले एफआईआर उठाने व समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Advertisement