Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, रोडवेज की बस में एक महिला के बैग से गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव सिल्लाखेड़ी निवासी देवदत्त ने कहा कि मेरी पत्नी पुनम सुबह करीब 8 बजे अपने मायके रूपगढ़ (जींद) से सिल्लाखेड़ी आने के लिए अपने भाई अमन के साथ बाईक पर जीन्द बस स्टैंड पर आई। उसका भाई अमन उसको जीन्द बस स्टैंड पर करीब 9 बजे जीन्द से पानीपत जाने एक सरकारी रोडवेज बस से बैठाकर चला गया।
सफीदों, रोडवेज की बस में एक महिला के बैग से गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव सिल्लाखेड़ी निवासी देवदत्त ने कहा कि मेरी पत्नी पुनम सुबह करीब 8 बजे अपने मायके रूपगढ़ (जींद) से सिल्लाखेड़ी आने के लिए अपने भाई अमन के साथ बाईक पर जीन्द बस स्टैंड पर आई। उसका भाई अमन उसको जीन्द बस स्टैंड पर करीब 9 बजे जीन्द से पानीपत जाने एक सरकारी रोडवेज बस से बैठाकर चला गया।
पुनम सिल्लाखेडी की टिकट लेकर बस में सबसे पीछे वाली सीट पर जाकर बैठ गई और सिल्लाखेडी अड्डे पर आकर उतर गई। सिल्लाखेडी अड्डे से उसको मैं अपने घर ले आया। उसको घर पर छोड़कर मैं अपने कलीनिक पर सफीदों आ गया। करीबन 30 मिनट बाद मेरे पास घर से मेरी पत्नी पुनम का फोन आया की जो गहने मैंने बैग में रखे हुए थे, वो नहीं मिले। तभी मैं घर पर गया मैंने बैग को चैक किया गहने वाकई बैग में नहीं थे। मैंने ससुराल फोन करके पूरी तसल्ली की तो गहने वहां पर भी नहीं मिले।
इस घटना में उनको एक गले का हार करीबन 3 तोले, एक गले की चैन करीबन 2 तोले व एक जेंटस अंगूठी सवा तोले का नुकसान पहुंचा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement