एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव रोझला स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व आईएसे के संयुक्त तत्वावधान में जल जीवन मिशन स्कीम के तहत जल संरक्षण की थीम पर निबंध और चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्त्ता मोहन लाल, मुख्याध्यापक दिलबाग सिंह तथा मा. महेन्द्र सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।
सफीदों, उपमंडल के गांव रोझला स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व आईएसे के संयुक्त तत्वावधान में जल जीवन मिशन स्कीम के तहत जल संरक्षण की थीम पर निबंध और चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्त्ता मोहन लाल, मुख्याध्यापक दिलबाग सिंह तथा मा. महेन्द्र सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिए गए। इसके बाद बच्चों ने गांव में रैली निकालकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। अपने संबोधन में सामाजिक कार्यकर्त्ता मोहन लाल ने महाराष्ट्र के लातूर जिले का जिक्र करते हुए वहां की पानी की समस्या के बारे में बच्चों को बताया और भविष्य में आने वाले पानी संकट की बारे में चेताया। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और आज के माहौल में पानी की एक-एक बूंद संरक्षित करने की जरूरत है। हम सभी को पानी को बचाने की मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।