रेवाड़ी में बुजुर्ग महिला की हत्या: भतीजे ने डंडे से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट; CCTV से हुआ खुलासा

रेवाड़ी के गांव जाटूवास में रविवार सुबह एक प्लाट में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का खून से लथपथ हालत में शव बरामद हुआ। परिजनों ने ही शव को सबसे पहले देखा। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

नई अनाज मंडी की चरमराई सफाई व्यवस्था: ठेका अलॉट करने के 3 माह बाद भी नई अनाज मंडी में फैली गंदगी

पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो हत्या का खुलासा हुआ। महिला का भतीजा ही उसे डंडों से बेरहमी से पीट रहा था। पुलिस ने बाद में शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया। जहां परिजनों के बयानों के आधार पर पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

पहले भी कई बार झगड़ा कर चुका भतीजा
मृतका की पहचान गांव जाटूवास निवासी चंद्रो देवी (70) के रूप में हुई है। रोजाना की तरह वह शनिवार रात को भी प्लाट में पशुओं के पास सो रही थी। रविवार सुबह परिवार के लोग प्लाट में पहुंचे तो चंद्रो देवी का शव बाहर रास्ते में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। बुजुर्ग महिला को डंडे से बुरी तरह पीटा गया था। पूरे शरीर पर चोट के निशान थे।

CCTV में प्लाट के सामने उसका भतीजा प्रदीप डंडे से हमला करते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो वह अपने घर से रात से ही लापता मिला। परिजनों के अनुसार, आरोपी युवक प्रदीप शराब पीने का आदी है। वह पहले भी कई बार चंद्रो देवी और उसके बेटों के साथ झगड़ा कर चुका है।

 

खबरें और भी हैं…

.
रेवाड़ी में बुजुर्ग महिला की हत्या: भतीजे ने डंडे से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट; CCTV से हुआ खुलासा

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!