रेवाड़ी पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़े की कोर्ट मैरिज: घर से भागकर पहले मंदिर में की थी शादी; मदद मांगने थाने पहुंचे थे

136
App Install Banner
Advertisement

 

लड़का-लड़की दोनों ने पहले मंदिर में शादी रचाई थी। उसके बाद बावल थाना पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी। पुलिस दोनों को साथ लेकर कोर्ट में बयान दर्ज कराने पहुंची, जहां पर दोनों को शादी की कानूनी मान्यता मिल गई।

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक प्रेमी जोड़ा घर से भाग गया। दोनों ने एक मंदिर में शादी भी रचा ली। इस शादी से लड़की के परिजन नाखुश थे। जिसके चलते दोनों बावल थाना पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने भी दोनों की मदद करते हुए उन्हें कोर्ट लेकर गई और फिर दोनों के बयान दर्ज कराते हुए इस शादी को कानूनी मान्यता दिलाई। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

जोशीमठ के बाद अब लाहौल-स्पीति के घर दरक रहे: गांव के 16 में से 9 घरों में दरारें, लोग बाहर सो रहे, बोले- सर्वे कराएं

मिली जानकारी के अनुसार, गांव सुंदरवाड़ी निवासी सचिन की बहन

.डिस्ट्रक्ट मजिस्ट्रेट ने अपनी कुर्सी पर पुजारी को बैठाया: विवाद हुआ तो बोले- गुरु को सम्मान दे रहा था; साउथ-वेस्ट दिल्ली का मामला

.

Advertisement