राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

 

छात्राओं को मिला समाज सेवा का मौका।

एस• के• मित्तल
जींद, राजकीय महिला महाविद्यालय जीन्द  के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 1 और 2 के द्वारा प्राचार्य श्री जयनारायण गहलावत की अध्यक्षता में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया है । समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद रहे। उन्होंने स्वयं  सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ देश के प्रति सेवा एवं सामाजिक सहयोग की भावना का विकास होता है। सात दिवसीय विशेष शिविर में स्नातक  द्वितीय वर्ष की छात्रा रितु को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका की उपाधि प्रदान की गई ।सात दिवसीय शिविर का प्रारंभ प्रतिदिन योगाभ्यास के साथ होता था एवं दोपहर में प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग का प्रशिक्षण दिया जाता था ।शिविर के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने स्वयं सेविकाओं को स्वच्छता ,साक्षरता, पर्यावरण- संरक्षण, महिला सशक्तिकरण ,नशा मुक्ति एवं यातायात के नियम ,स्वास्थ्य एवं पोषण,   महिलाओं से संबंधित कानून एवं न्याय, आदि विषयों पर व्याख्यान देकर लाभान्वित किया ।प्रतिदिन सभी सेविकाओं के द्वारा अलग-अलग स्थानों जैसे महाविद्यालय प्रांगण, रानी -तालाब ,हर्बल पार्क ,रामनगर कॉलोनी, गांव हैबतपुर जींद में जागरूकता रैली निकालते हुए स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान भी किया गया। इसके अतिरिक्त शिवीर के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे पोषण से संबंधित भाषण प्रतियोगिता ,स्वच्छता से संबंधित नारा लेखन प्रतियोगिता ,देशभक्ति गीत- गायन प्रतियोगिता ,कविता वाचन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, पर्यावरण से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया जाता रहा ।  जिसमें स्वयं सेविकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग दिया।  कार्यक्रम के दौरान कॉलेज काउंसिल के सदस्य प्रोफेसर नरेंद्र ढुल, अनूप मोर, राजेश बुरा ,जितेंद्र शर्मा ,सहायक प्रोफेसर अल्पना शर्मा, संगीता राठी, सुमिता आशरी,  रेड क्रॉस प्रभारी वीरेंद्र सिंह, योगाचार्य सूर्यदेव आर्य ,महावीर सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!