जींद, नरवाना और सफीदों न्यायिक परिसरों में होगा आयोजन
जींद : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 8 मार्च 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जींद, नरवाना और सफीदों न्यायिक परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोनिका ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष यशवीर सिंह राठौर के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी। इसके अलावा, प्रत्येक कार्य दिवस को स्पेशल लोक अदालत का भी आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम मोनिका ने बताया कि लोक अदालत में आपसी समझौते से हल हो सकने वाले मामलों का निपटारा तेजी से किया जाता है। इसमें न्यायिक प्रक्रिया आसान और किफायती होती है, जिससे समय और धन दोनों की बचत होती है। लोक अदालतें न्यायालयों के बाहर विवादों के समाधान के लिए प्रभावी माध्यम हैं और इन्हें जनता की अदालत भी कहा जाता है।
लोक अदालत में संपत्ति विवाद, मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए गए चालान, वित्तीय विवाद और वैवाहिक विवादों का समाधान प्रभावी तरीके से किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य सभी को निष्पक्ष, सरल और त्वरित न्याय प्रदान करना है।
सीजेएम मोनिका ने नागरिकों से अपील की कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने विवादों का समाधान शीघ्रता से करवाएं।
यह भी देखें :-
https://www.youtube.com/live/8hg-SQC1ALg?si=nARRQtegoHQZCPeV
http://यह भी देखें :- पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव