एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव कारखाना स्थित राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय कौशल विकास योजना के अंतर्गत टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में कृषि विकास अधिकारी संजीत मलिक ने शिरकत की।
सफीदों, उपमंडल के गांव कारखाना स्थित राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय कौशल विकास योजना के अंतर्गत टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में कृषि विकास अधिकारी संजीत मलिक ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्राचार्य प्रवीन मलिक ने की। कृषि विकास अधिकारी संजीत मलिक ने शिक्षा विभाग के इस कार्य को सराहनीय बताते हुए कहा कि इन किट्स की सहायता से विद्यार्थी अपने ग्रीष्मकालीन अवकास का सदुपयोग कर सकेंगें। उन्होंने विद्यार्थियों को टूलकिट के दैनिक जीवन में उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। वोकेशनल कृषि अध्यापक ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि कृषि टूल किट में प्राथमिक चिकित्सा किट, रस्सी, ग्राफ्टिंग चाकू, बागवानी किट, सुरक्षात्मक किट, आरी, हैज कटिंग केंची, मापक, गार्डनिंग स्प्रेयर, खुर्पी, बागवानी रैक, दरांती, बैग, हेलमेट व जूते आदि शामिल हैं, जो उच्च गुणवत्ता की है।
विद्यार्थियों के लिए ये किट बहुत ही उपयोगी व कृषि संबंधी बारीकियां सीखने में सहायक सिद्ध होगी। इस मौके पर अरुण कुमार, कर्म सिंह, सुरेन्द्र शास्त्री, निवर्तमान सरपंच विक्रम, एसएमसी प्रधान रोशनलाल मौजूद थे।