रामलीला मैदान में हुई खंड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता

21
विजेता महिलाओं को सम्मानित करते हुए सीडीपीओ कांता यादव
Advertisement

सफीदों खंड की महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

सफीदों, (एस• के• मित्तल): महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नगर के रामलीला मैदान में खंड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके सीडीपीओ कांता यादव ने प्रतियोगिता का शुभारंभ्भ किया। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में गांव बसीनी की लता रानी ने प्रथम, इसी गांव की प्रेमों ने द्वितीय व गांव बहादुरगढ़ की संतोष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 300 मीटर दौड़ में गांव पाजू कलां की निशा ने प्रथम, इसी गांव की मानसी ने द्वितीय व गांव रामनगर की प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में गांव पाजू कलां की माफी ने प्रथम, गांव मुआना की प्रीति ने द्वितीय व गांव खातला की मीनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में गांव बहादुरगढ़ की कंवलजीत ने प्रथम, गांव खातला की पुनम ने द्वितीय व गांव रामनगर की सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साइकिल रेस में गांव मुआना की निशा में प्रथम, गांव मलार की अंजलि ने द्वितीय व गांव पाजू खुर्द की ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मयूजिकल चेयर प्रतियोगिता में गांव खेड़ा की सुषमा ने प्रथम, गांव खेड़ा खेमावती की बाला ने द्वितीय व गांव बहादुरगढ़ की बिमला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता महिलाओं को सीडीपीओ कांता यादव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में सीडीपीओ कांता यादव ने कहा कि खेलों से मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। हर इंसान में खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

यह भी देखें :-
तीन कृषि कानूनों को पिछले दरवाजे से लागू करने की कोशिश ना करें सरकार । महापंचायत में किसान नेता ने केंद्र सरकार को ललकारा । देखिए

https://youtu.be/mVun5rmfCAM?si=Pnc-DX2JcvzRpX7b

Advertisement