Advertisement
बाजार में जाने वाले लोगों को वाहनों की भीड़ से मिलेगी निजात
जींद : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्णलाल मिड्डा ने शनिवार को रानी तालाब क्षेत्र का दौरा किया। उनके साथ उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार और डीएमसी गुलज़ार मलिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मोंजूद रहें।इस दौरे का उद्देश्य रानी तालाब मंदिर और श्री गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा के बीच खाली पड़ी भूमि का निरीक्षण कर इसे पार्किंग के रूप में विकसित किया जाना है ।

डॉ. मिड्डा ने कहा, “शहर व बाजार में वाहनों की पार्किंग की समस्या को देखते हुए इस खाली भूमि को समतल कर आधुनिक पार्किंग सुविधा बनाई जाएगी। इससे जाम की समस्या कम होगी और जींद की सड़कों की दशा में सुधार आएगा।“ उन्होंने बताया कि पार्किंग के अलावा, इस क्षेत्र में अन्य नई विकास परियोजनाओं को भी लाने पर विचार किया जा रहा है, जो शहर के सौंदर्यीकरण में योगदान देंगी। डॉ. मिड्डा ने यह भी कहा कि इस भूमि पर पहले अवैध कब्जों को हटाया जाएगा। जरूरतमंद लोगों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं व व्यवस्थाएं की जाएंगी।“ एक महीने बाद इस भूमि को समतल कर इसे पार्किंग और अन्य विकास कार्यों के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाजारों में अतिक्रमण हटाने की योजना भी जल्द शुरू की जाएगी, ताकि यातायात सुगम हो सके।

शहर वासियों से सहयोग की अपील
डॉ. मिड्डा ने जींद के निवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा, “शहर के सौंदर्यकरण और विकास के लिए जनता का समर्थन जरूरी है। हम बेहतर योजनाएं लाकर जींद को एक आदर्श व सुंदर शहर बनाएंगे। डिप्टी स्पीकर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह परियोजना न केवल शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में सहायक होगी, बल्कि शहर के सौंदर्यकरण और विकास को भी नई दिशा देगी।पार्किंग सुविधा से , स्थानीय निवासियों और दुकानदारों को सीधा लाभ मिलेगा।
https://youtu.be/Hzi1toiKbKQ?si=F2DEMjDbBNXZeu18
Advertisement