राजनीतिक सलाहाकार भारत भूषण भारती ने पढ़ा सीएम मनोहर लाल का शोक संदेश

सैंकड़ों गण्यमान्य लोगों ने दी ला. दीपचन्द गर्ग को श्रद्धांजलि
उनके पुत्र गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग को बंधाया ढांढस

एस• के• मित्तल     
सफीदों,         नगर की पुरानी अनाज मंडी में आयोजित शोक सभा में सैंकड़ों गण्यमान्य लोगों ने पहुंचकर स्व. लाला दीपचन्द गर्ग को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पुत्र गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग को ढांढस बंधाया।
इस श्रद्धांजलि सभा में विशेष रूप से गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज, स्वामी संपूर्णानंद महाराज, स्वामी रमणीक शास्त्री, ब्रह्माकुमारी बहन हंसा, मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सलाहाकार भारत भूषण भारती, आरएसएस विभाग प्रचारक अंबाला जगदीश मित्तल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह, आरटीआई कमीश्रर जय सिंह बिश्नोई, सीएम के पूर्व ओएसडी राजेश गोयल, एसडीएम सत्यवान मान, पूर्व विधायक अनिल शर्मा, पंचकुला के मेयर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधायक जसबीर देशवाल, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी व गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूर्णमल यादव ने शिरकत की।
गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने आए हुए सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सलाहाकार भारत भूषण भारती ने सीएम मनोहर लाल का शोक संदेश पढ़कर सुनाया। अपने आशीर्वचन में स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि जो जीव इस संसार में आया है, उसे एक दिन जाना अवश्य है। यह एक विधि का विधान है। इसके अलावा जीव इस धरा पर खाली हाथ आता है और खाली हाथ ही परमधाम को वापिस जाता है।
उसके साथ में कुछ भी नहीं जाता। अगर साथ जाते है तो उसके पुण्य कर्म साथ जाते है। मनुष्य के द्वारा किए गए पुण्य कर्मों का हिसाब-किताब भी ऊपर जाकर अवश्य होता है। अत: मनुष्य को अपने इस अनमोल जीवन का सदुपयोग करते हुए सदैव धर्म व पुण्य के कर्म करने चाहिए ताकि उसके लोक और परलोक दोनों ही सुधर सके। लाला दीप चंद गर्ग भी अपने साथ पुण्य कर्मों की एक बड़ी पूंजी साथ लेकर गए है तथा अपने पुत्र श्रवण कुमार गर्ग व पूरे परिवार को बड़े अच्छे संस्कार प्रदान करके गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *