राजकीय मॉडल स्कूल में बांटी जर्सियां

188
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,   नगर की रविदास बस्ती स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में बुधवार को समाजसेवी सुनील कुमार ने स्कूली बच्चों को जर्सी वितरित की। इस मौके पर प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह व राज्य शिक्षक अवार्डी विक्रम मलिक विशेष रूप से मौजूद थे।
इस मौके पर समाजसेवी सुनील कुमार द्वारा 120 बच्चों को जर्सियां वितरित की गई। स्कूल प्रशासन ने सुनील कुमार के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। अपने संबोधन में प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है और हर इंसान को अपनी सामर्थय के अनुसार समाजसेवा के कार्य जरूर करने चाहिए। इस मौके पर शिक्षक विजेंद्र व नवीन भी मौजूद थे।
Advertisement