Advertisement
सफीदों, (एस• के• मित्तल): पलवल के श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में राजकीय महाविद्यालय सफीदों के छात्र तुषार ने सोलो डांस श्रेणी (कंबाइंड) में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय व सफीदों क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय व उसके परिवार में खुशी का माहौल है और उन्हे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. तनाशा हुड्डा ने तुषार को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि तुषार जैसे प्रतिभावान छात्र महाविद्यालय को गौरवान्वित करते हैं और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं। सांस्कृतिक गतिविधियों की संयोजक डा. अंजू शर्मा व जिला युवा समन्वय अधिकारी अनिल कुमार गोयल ने भी तुषार को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी देखें :-
स्कूल में इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टिविटी प्रोग्राम में मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक । चेयरमैन ने दिल से कही यह बात । देखिए लाइव
https://youtu.be/zuWvtvauexU?si=qCYimOINZWun5GoT
Advertisement