समाज सेवा और जागरूकता को मिलेगा बढ़ावा
सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर के राजकीय पीजी कॉलेज के तत्वावधान में गांव रत्ताखेड़ा में मंगलवार को प्राचार्या डॉ. तनाशा हुड़ा की अध्यक्षता में हवन करके 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ किया गया। कैंप के शुभारंभ पर विद्यार्थियों व कॉलेज स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कॉलेज के एनएसएस अधिकारी डा. जयविंद्र शास्त्री ने हवन को संपन्न करवाया। डा. जयविंद्र शास्त्री ने शिविर में 7 दिनों में होने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कैंप में स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता और शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने जैसे कई सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाएगा। महिला एनएसएस अधिकारी रीनू देवी ने बताया कि यह कैंप न केवल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक रहेगा, बल्कि उनके अंदर समाजसेवा और विपरीत परिस्थितियों से निपटने की भावना को भी प्रबल करता है। कैंप के पहले दिन बतौर मुख्यवक्ता शिरकत करते हुए प्रोफेसर डा. प्रदीप शर्मा ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के बारे में बताते हुए कहा कि जिस तरह कोरोनाकाल में एनएसएस के वॉलंटियर्स ने देश में रहकर आपदा के समय अपनी जिम्मेदारियों को निभाया, उसी तरह उन्हें हर विपरीत परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। एनएसएस व एनसीसी इकाइयां किसी भी आपदा, चाहे वह भूकंप हो, महामारी हो या कोई अन्य संकट, उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक रूप से हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
यह भी देखें :-
https://www.youtube.com/live/8hg-SQC1ALg?si=nARRQtegoHQZCPeV
https://www.facebook.com/share/v/1HQLBfSNdF/