राजकीय पीजी कालेज में किया गया 175 पौधों का रोपण

 
एस• के• मित्तल   
सफीदों,       नगर के राजकीय पीजी कालेज में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा ने की। इस मौके पर महाविद्यालय स्टाफ, एनएसएस व एनसीसी ने संयुक्त रूप से 175 पौधों का रोपण किया। अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा व उपप्राचार्य डा. प्रदीप शर्मा ने कहा कि वृक्षों का धार्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों रूप से विशेष महत्व है।
हमारे वेदों और पुराणों में भी वृक्षों की महिमा व सामाजिक जीवन में वृक्षारोपण से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया है। धार्मिक दृष्टि से जहां हम बड़, पीपल व नीम आदि वृक्षों की देवीय रूप में पूजा करते हैं, वैज्ञानिक दृष्टि से वहीं वृक्ष हमें ऑक्सीजन व शुद्ध वातावरण प्रदान करते हैं और सामाजिक दृष्टि से फल, फूल व लकड़ी आदि तमाम आवश्यकताओं की पूर्ति करते है। वर्तमान समय में हमारा पर्यावरण अत्यधिक पेड़ों की कटाई के कारण प्रदूषित होता जा रहा है, जिसे बचाने के लिए वृक्षारोपण करना बेहद आवश्यक है।
उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे जीवन में पौधारोपण का संकल्प लेते हुए एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी अच्छी प्रकार से परवरिश करें। इस मौके पर डा. जयविंद्र शास्त्री, डा. हरिओम, बलविंद्र, डा. अंजू शर्मा, रीनू, डा. अनिल, डा. रुचि भारद्वाज, डा. शंकर, डा. राजेश, प्रदीप मान, ज्योति कवल, डा. मनजीत, कीर्ति व मनीता भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!