राजकीय पीजी कालेज में आयोजित हुई बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता

247
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,     नगर के राजकीय पीजी कालेज में इंटर कॉलेज पुरूष वर्ग बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ्भ उप प्राचार्य प्रदीप शर्मा ने किया। इस मौके पर स्पोर्ट्स इंचार्ज नफे सिंह नेहरा व डा. बलबीर सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रतियोगिता का पहला मैच गवर्नमेंट कॉलेज सफीदों और गवर्नमेन्ट कॉलेज जुलाना के बीच हुआ। इस मुकाबले में गवर्नमेंट कॉलेज सफीदों विजय रही। दूसरा मैच यूटीडी सीआरएसयू जींद व डीसीएस गोहाना के बीच हुआ, जिसमे डीसीएस गोहाना ने जीत हासिल की। बता दें कि फाइनल मैच शानिवार को गवर्नमेंट कॉलेज सफीदों व डीसीएस गोहाना के बीच होगा। इस अवसर पर डा. आरएन त्रिपाठी, कोच प्रेमचंद शर्मा, कोच सुमित, डा. अशोक सिंधु, धर्मेंद्र, सुनील देवी, संदीप ढिल्लों व अनिल मौजूद थे।
यह भी देखें:-

हिंदी हरियाणवी कलाकार आशु मलिक का धांसु इंटरव्यू… देखिए लाइव…

हिंदी हरियाणवी कलाकार आशु मलिक का धांसु इंटरव्यू… देखिए लाइव…

YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement