सफीदों, एस• के• मित्तल : उपमंडल के गांव सिंघाना स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में में अंग्रेजी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य जगमिंद्र रेढू व संयोजन अंग्रेजी अध्यापक राकेश कुमार ने किया। प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की छात्रा श्रुति, सातवीं कक्षा की छात्रा एलिस व छठी कक्षा की छात्रा राधिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगमिंद्र रेढू ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में प्राचार्य जगमिंद्र रेढू ने कहा कि बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगितओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। इस मौके पर राकेश कुमार, सुरेंद्र प्रताप, सुरेश कुमार, सतीश शर्मा, अशोक कुमार, अंतुबाला, सुनीता व निशा मौजूद थीं।