राजकीय आईटीआई में रोजगार मेले का सफल आयोजन

2
Advertisement

योकोहामा और जेसीबी ने 177 युवाओं को दिया सुनहरा अवसर

जींद : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), जींद में बुधवार को जॉब फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों योकोहामा और जेसीबी ने भाग लिया। इस मेले में 812 प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों ने अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया, जिनमें से 165 छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के सुनहरे अवसर मिले। विशेष रूप से योकोहामा कंपनी ने 12 छात्राओं को स्थायी नौकरी प्रदान कर महिलाओं के कौशल और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया। वहीं, जेसीबी कंपनी ने 165 छात्रों को चयनित कर उनकी प्रतिभा को मान्यता दी।

संस्थान के प्रधानाचार्य अनिल गोयल ने इस सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह हमारे छात्रों के लिए गर्व की बात है कि शीर्ष कंपनियां उन्हें सीधे रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं। हमारा उद्देश्य युवाओं को उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना है। सही कौशल और प्रशिक्षण के माध्यम से प्रत्येक युवा को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर किया जा सकता है।” मेले में चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता पर खुशी जताई और संस्थान द्वारा प्रदान किए गए उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला उनके करियर को नई दिशा देने में मददगार साबित हुआ है।

राजकीय आईटीआई द्वारा आयोजित यह जॉब फेयर न केवल छात्रों के करियर को संवारने का माध्यम बना, बल्कि यह उद्योगों और प्रशिक्षित युवाओं के बीच एक सशक्त सेतु की भूमिका भी निभा रहा है। संस्थान भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से युवाओं को उद्योगों से जोड़ने का निरंतर प्रयास करता रहेगा।

यह भी देखें :-
SMR स्कूल के बच्चों की कैपेबिलिटी देख हुए सभी हुए दंग । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/y1qUpK49cDI?si=jpgxm-_6x7RZjq0a

Advertisement