सफीदों, एस• के• मित्तल : सफीदों पुलिस ने नगर के जींद रोड़ स्थित एक राईस मिल से धान की बोरियां चोरी होने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गुरूद्वारा कालोनी सफीदों निवासी संदीप कुमार ने कहा कि उसने जींद रोड़ पर अमीर चंद जगदीश कुमार एक्सपोर्ट लिमिटेड़ के नाम से राईस मिल लगा रखा है। राईस मिल के साथ गोदाम बनाए गए हैं और उन गोदामों में धान की बोरियां लगी हुईं हैं। 24 दिसंबर को दो अज्ञात लड़के बाईक पर आए और गोदाम से दो बोरी धान चोरी करके ले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 व 331(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सफीदों के सक्रिय है धान की बोरी चोरी करने वाला गिरोह
इन दिनों सफीदों में धान की बोरियां चोरी करने वाला गिरोह काफी सक्रिय हो चुका है। इससे पूर्व नगर के हाट रोड़ स्थित ऋषभ राईस मिल से कई बार धान की बोरियां चोरी हो चुकी है। ऋषभ राईस मिल के मालिक सुभाष जैन ने कहा था कि उसके मिल में कई बार चोरियां हो ख्चुकी है। पहले एक या दो चोर आते थे लेकिन एक बार करीब आधा दर्जन चोर धान की बोरियों में घुसे हुए थे और लगातार धान की बोरियां चोरी कर रहे थे।