राईस मिल में हुई चोरी, मामला दर्ज

राईस मिल में हुई चोरी, मामला दर्ज

एस• के• मित्तल 
सफीदों,   नगर के असंध रोड स्थित पाजू मोड के पास स्थित एक राईस मिल में चोरी होने का मामला सामने आया है। राईस मिल के मुनीम की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में लक्ष्मी राईस मिल के मुनीम मनजीत ने कहा कि असंध रोड़ पर पाजू मोड के पास लक्ष्मी राईस मिल है और वह उसमें बतौर मुनीम कार्यरत्त है। रात को समय करीब 8 बजे ड्यूटी खत्म करके वह घर चला गया था। अगले दिन सुबह आकर जब मैने ड्यूटी संभाली तो देखा लैपटाप, डाटा केबल, लैपटाप से संबंधित अन्य उपकरण व जरूरी कागजात मौके पर नहीं मिले। उसने मिल में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तो रात के सवा 9 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति उपरोक्त सामान को चोरी करता हुआ नजर आ रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नेवी ने अरब सागर में बढ़ाई निगरानी: 3 वॉरशिप तैनात किए, 23 दिसंबर को भारत आ रहे जहाज पर हुआ था ड्रोन अटैक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!