रविदास बस्ती प्राइमरी स्कूल रहा खंड स्तर पर प्रथम

10
जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षक विजेंद्र कुमार व राज्य शिक्षक अवार्डी अध्यापक विक्रम मलिक
Advertisement

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर की रविदास बस्ती स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल सौंदर्यकरण को लेकर ब्लॉक स्तर पर प्रथम रहा है। जिसको लेकर स्कूल स्टाफ में खुशी का माहौल है। स्कूल के मुख्य शिक्षक विजेंद्र कुमार व राज्य शिक्षक अवार्डी अध्यापक विक्रम मलिक ने बताया कि यह सब अध्यापकों की लग्न व मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले इस स्कूल की हालत बेहद जर्जर हो गई थी व स्कूल में पशु घूमते थे। स्कूल स्टाफ की मेहनत का परिणाम है कि यह स्कूल अब कस्बे में विशेष आकर्षण का केंद्र बन चुका है। स्कूल का भवन व पार्क बेहद सुंदर है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सौंदर्यकरण योजना के तहत राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल सफीदों के अलावा 3 अन्य स्कूलों को भी ब्लॉक स्तर पर प्रथम चयनित किया गया है। जिनमे सफीदो ब्लॉक में राजकीय माध्यमिक विद्यालय हरिगढ़, उच्च स्तर के स्कूलों में राजकीय उच्च विद्यालय ऐंचरा कलां व वरिष्ठ स्तर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिटानी का स्कूल प्रथम रहा है। प्रथम स्थान पर आने वाले सभी स्कूलों को सरकार की ओर से 50-50 हजार रूपए के चेक प्रदान किए जाएंगे।

यह भी देखें :-
किसान डेरी पर पिछले कुछ दिनों पहले लगे खराब देशी घी के आरोपों को किसान डेरी के मालिक ने नकारा । क्या कहा । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=uWCxFu5GhTp4uKW4

Advertisement