दिव्यांग जन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने प्रदान किया प्रशंसा पत्र
एस• के• मित्तल
सफीदों, रक्तदान व सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उपमंडल के गांव पाजू कलां निवासी एवं गुरूनानक सेवा संघ समिति के अध्यक्ष समाजसेवी श्याम स्वामी को सम्मानित किया गया है। उनको यह सम्मान जिला जींद रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित समारोह में दिव्यांग जन आयुक्त राजकुमार मक्कड ने अपने हाथों से दिया। श्याम स्वामी को प्रशंसा पत्र देकर मुख्यातिथि राजकुमार मक्कड ने कहा कि रक्तदान शिविरों के आयोजन व सड़क सुरक्षा के तहत लोगों को हैल्मेट वितरित करके श्याम स्वामी ने समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों को आक्सीजन सिलेण्डर, भोजन, दवाईयां व अन्य जरूरी सामान उनके घरों तक पहुंचाया। उनके द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविरों में प्राप्त खून से सैंकड़ों लोगों की जान बचाने में मदद मिली है।
यह भी देखें:-
मकबरा पीर पर दो पक्षों में हुआ जबरदस्त जोरदार हंगामा… देखिए सिटी थाने से लाइव…
मकबरा पीर पर दो पक्षों में हुआ जबरदस्त जोरदार हंगामा… देखिए सिटी थाने से लाइव…
सम्मान मिलने पर श्याम स्वामी ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी ने उन्हे इस सम्मान के लिए चुना उसके लिए सरकार व सोसाइटी के धन्यवादी हैं। इस सम्मान के मिलने से उनमें एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है तथा वे पहले की अपेक्षा ओर अधिक ऊर्जा के साथ समाजसेवा के कार्य करेंगे। वे आगे भी समाजसेवा व जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। अपने इस सम्मान के लिए श्याम स्वामी ने रेडक्रॉस के सचिव राजकपूर सुरा व समाज कल्याण अधिकारी सरोज देवी का भी आभार व्यक्त किया है।
YouTube पर यह भी देखें:-