योगी की जीत पर हिंदू युवा वाहिनी ने बांटे लड्डू

428
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,    उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की लगातार दूसरी बार सरकार बनने की खुशी में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नगर के महाराजा अग्रसैन चौंक पर लड्डू बांटे। इस कार्यक्रम में की अध्यक्षता हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष एवं नंदी गौसेवा के अध्यक्ष योगी दीपक चौहान ने की। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर कार्यकत्र्ताओं ने ढोल की थाप पर नृत्य किया तथा जमकर आतिशबाजी की। योगी दीपक चौहान ने बताया हिंदू युवा वाहिनी योगी आदित्यनाथ का ही संगठन है। योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल में यूपी में व्याप्त गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार को खत्म किया। प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाया तथा महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की। इन सब बेहतरीन कार्यों को देखते हुए दोबारा से जनता ने योगी आदित्यनाथ को सीएम की कुर्सी पर आसीन किया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही हरियाणा में हिन्दू युवा वाहिनी से युवाओं को जोड़ा जाएगा। अपने संबोधन में विहिप के जिलाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि 37 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दूसरी बार सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा पहली पार्टी बनी है।
यह भी देखें:-

आम आदमी पार्टी का विजय जुलूस पहुंचा सफीदों… इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने क्या कहा… सुनिए लाइव…

आम आदमी पार्टी का विजय जुलूस पहुंचा सफीदों… इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने क्या कहा… सुनिए लाइव…

योगी की सक्षम मुख्यमंत्री की छवि और कड़े फैसले लेने की क्षमता ने जनता पर गहरी छाप छोड़ी है। कानून व्यवस्था में सुधार के साथ माफिया पर कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा का भरोसा पैदा हुआ है। मोदी व योगी की डबल इंजन की सरकार की योजनाओं से जनता का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। इस मौके पर गौभक्त योगी दीपक चौहान, अरविंद शर्मा, प्रवीन मित्तल, सन्नी सैनी, जोगिंद्र बीरवाल, अनु शर्मा, राकेश चौहान, महाबीर योगी, संदीप सिंघाना, मनीष भारद्वाज, अमर, लीलू योगी, संदीप चौहान, सोनू चौहान, मनोज, अनिल, बॉबी, गौरव शर्मा व कृष्ण योगी मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement