Advertisement
सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर के राजकीय पीजी कॉलेज के तत्वावधान में उपमंडल के गांव रत्ताखेड़ा में चल रहे एनएसएस शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ योगाभ्यास से शुरू हुआ। शिविर में बतौर मुख्यातिथि रंगकर्मी रवि मोहन ने शिरकत करते हुए स्वयंसेवकों को रंगमंच के माध्यम से व्यक्तित्व विकास एवं संचार कौशल को निखारा जा सकता है। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने हेतु एनएसएस अधिकारी डा. जयविंद्र शास्त्री एवं महिला एनएसएस अधिकारी रीनू देवी के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया।
यह भी देखें :-
पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव
https://www.youtube.com/live/8hg-SQC1ALg?si=nARRQtegoHQZCPeV
https://www.facebook.com/share/v/1HQLBfSNdF/
Advertisement