एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में रामा कालोनी सफीदों निवासी संजय ने कहा कि मेरी लड़की काजल (18) सांय लगभग 8 बजे घर से बिना बताए कहीं पर चली गई है। मैने उसे अपने तौर पर काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल पाया। उसका मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस भादस की धारा 346 के तहत मामला दर्ज करके युवती की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी देखें:-
यूक्रेन से जींद की प्रीति जागड़ा ने सही सलामत घर लौटने पर बताई यूक्रेन की ज़मीनी हकीकत… सुनिए लाइव…
यूक्रेन से जींद की प्रीति जागड़ा ने सही सलामत घर लौटने पर बताई यूक्रेन की ज़मीनी हकीकत… सुनिए लाइव…
YouTube पर यह भी देखें:-