एस• के• मित्तल
जींद, थाना सदर जींद एरिया के गांव सिंधवी खेड़ा में अपने घर पर सो रहे परिवार पर लाठी डंडों व लोहे की रोड से चोट मारकर व्यक्ति की हत्या करने के मामले में जींद पुलिस द्वारा एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान सोमबीर वासी सिंधवी खेड़ा के रूप में की गई है। इससे पहले तीन आरोपी अमन,संजय व राहुल वासी गांव सिंधवी खेड़ा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। सोमबीर को अदालत में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया जिस दौरान गहनता से पूछताछ करके हवाई फायर में इस्तेमाल अवैध पिस्तौल 315 बोर व एक खोल आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया गया। गांव सिंघवी खेड़ा के रहने वाले दर्शन सिंह ने दिनांक 11 फरवरी को थाना सदर जींद में बयान दर्ज करवाया कि वह अपने बड़े लड़के देवेंद्र तथा छोटे लड़के जयपाल के साथ 10 फरवरी की रात को लगभग 10:30 बजे अपने मकान की छत पर सो रहा था तो अचानक एक ईंट पत्थर के फेंकने की आवाज हुई जिस पर उन्होंने उठकर देखा तो गेट के बाहर हाथ में लकड़ी के डंडे व लोहे की रॉड लिए हुए जगदीश वासी सिंघवी खेड़ा उसके तीन लड़के संजय, साहिल व सोमबीर व अजय,राहुल पुत्र रामदिया, राहुल पुत्र फुलकुमार, नरेंद्र वासी सिंधवी खेड़ा खड़े थे जिन्होंने उन पर हमला कर दिया। जो अमन ,नरेंद्र व सोमबीर ने अपने हाथों में लोहे की रॉड और जगदीश ,साहिल व संजय के हाथों में लकड़ी के डंडे थे। सोमबीर ने अपने हाथ में पिस्तौल भी लिया हुआ था। अमन अपने हाथ में ली हुए रोड से उसके लड़के जयपाल के सिर में चोट मारी नरेंद्र ने भी लोहे की रोड जयपाल के सिर पर मारी उसके बाद उन सभी ने उस पर भी हमला कर दिया। सोमबीर ने किए हुए पिस्तौल से दो हवाई फायर भी किए पर किसी को गोली नही लगी। आसपास के लोग शोर सुनकर वहां आए तो वह सभी लोग वहां से फरार हो गए। चोट गंभीर होने के कारण जयपाल को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक दाखिल किया गया जो इलाज के दौरान 11 फरवरी को जयपाल की मौत हो गई। दर्शन सिंह ने बताया कि साल डेढ़ साल पहले भी इन लोगों ने जयपाल को चोटे मारी थी जिसका आपस में समझौता हो गया था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने दोबारा हमला किया है। जिस पर थाना सदर जींद में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई।
यह भी देखें:-
बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं एनीमिया मुक्त भारत अभियान के विषय में एसडीएम डॉ आनंद कुमार शर्मा ने क्या कहा… सुनिए लाइव…
मामले पर जानकारी देते हुए थाना सदर जींद प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि अनुसंधानकर्ता उप निरीक्षक संजय कुमार ने नामजद एक आरोपी सोमबीर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले से जुड़े तीन आरोपियों संजय,अमन, राहुल वासी सिंधवी खेड़ा को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी सोमबीर को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया जिस दौरान आरोपी सोमबीर की निशानदेही पर वारदात के समय हवाई फायर करने में इस्तेमाल किया गया एक पिस्तौल 315 बोर व एक खोल भी बरामद कर लिया गया है।
YouTube पर यह भी देखें:-