एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के धर्मगढ़ बोहली रोड़ पर एक युवक की लाश मिली है। लाश मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लिया।
मृत्तक की पहचान राजेंद्र (30) निवासी खेड़ा खेमावती के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृत्तक युवक धर्मगढ़ बोहली रोड पर एक हैचरी के पास अंडों की रेहड़ी लगाता था और रात को उसने वहीं पर शराब का सेवन किया। रात को वह घर पर नहीं पहुंचा और सुबह उसका शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे नगर के नागरिक अस्पताल में रखवाया। पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।
राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के कोना कोना शिक्षा के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन