यमुनानगर में मार्केट कमेटी कर्मी 30 हजार लेते गिरफ्तार: ACB ने आढ़ती की शिकायत पर की कार्रवाई; लाइसेंस रिन्यू करने को ली रिश्वत

हरियाणा के यमुनानगर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने छछरौली मार्केट कमेटी में ऑक्शन रिकॉर्डर मलकीत सिंह को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी उससे पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है।

यमुनानगर में मार्केट कमेटी कर्मी 30 हजार लेते गिरफ्तार: ACB ने आढ़ती की शिकायत पर की कार्रवाई; लाइसेंस रिन्यू करने को ली रिश्वत

कर्मचारी मलकीत को लेकर जाते हुए एसीबी टीम।

कर्मचारी मलकीत को लेकर जाते हुए एसीबी टीम।

बताया गया है कि मंडी के आढती गुरुचांद सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। टीम के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार की टीम ने मौके पर छछरौली मार्केट कमेटी से मलकीत सिंह को गिरफ्तार किया। मलकीत सिंह ने आढती गुरुचाद से लाइसेंस रिन्यू करने के नाम पर 30000 की मांग की थी। आढ़ती ने जेसे ही मलकीत को रुपए दिए, उसे रंगे हाथों रिश्वत के रुपए के साथ पकड़ लिया गया। एसीबी की कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया।

 

खबरें और भी हैं…

.भारी बारिश ने मौसम बनाया खुशगवार नगर में बनी जलभराव की स्थिति किसानों के चेहरों पर देखने को मिली खुशी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *