यमुनानगर में पालिका कर्मियों का प्रदर्शन: सिवरेज सफाई कर्मियों की मौतों पर जताया रोष; सीएम को भेजा ज्ञापन

89
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार को नगरपालिका कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर लघु सचिवालय में धरना देकर प्रदर्शन किया। सीवरेज की सफाई के दौरान कर्मियों की मौत, प्रदेश भर में दलितों- पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार और महिलाओं व बच्चियों यौन शोषण उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इसको लेकर तहसीलदार जगाधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

बरवाला गुरुद्वारे के खातों से निकाले 71 लाख: हिसार पुलिस ने किया 3 पर धोखाधड़ी का केस दर्ज; बैंक की मिलीभगत के आरोप

नगरपालिका कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारी यूनियन प्रधान नरेश कुमार तिगरा ने कहा कि जैसे कि राजस्थान जालौर में 9 वर्षीय छात्र इंद्र मेघवाल, ओरिया उत्तर प्रदेश के 15 साल के निखिल आर्य, आदमपुर हिसार से नवीन कुमार की हत्या की गई, उससे समाज के लाेगाें में असुरक्षा की भावना है।

यमुनानगर में मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते कर्मी नेता।

यमुनानगर में मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते कर्मी नेता।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व अन्य प्रदेशों की सरकारें भी दोषियों को सजा देने के बजाय उनको संरक्षण देने में लगी हैं। उन्होंने बताया कि सीवरेज सफाई का काम करने वाले कर्मचारी बिना सेफ्टी उपकरणों के काम करने पर विवश हैं। इससे सफाई मजदूरों की लगातार मौतें हो रही हैं। सीवरेज सफाई का काम सरकार ने ठेके पर दे रखा है।

 

खबरें और भी हैं…

.
100 मिलियन भारतीय मोबाइल उपयोगकर्ता चाहते हैं 5G, थोड़ा अतिरिक्त भुगतान करने में कोई आपत्ति नहीं: रिपोर्ट

.

Advertisement