सफीदों, (एस• के• मित्तल) : ब्राह्मण सभा सफीदों के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा बागडू ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली पर लगे गैंगरेप के आरोपों को साजिशन राजनीतिक षड़यंत्र करार देते हुए कहा कि मोहन लाल बड़ौली को राजनीति में आगे बढ़ता देखकर कुछ लोग बौखला गए है, वे नहीं चाहते कि बडौली को फिर से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी जाए। जबकि हकीकत ये है कि मोहन लाल हर वर्ग को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते है, उन्होंने यह विधानसभा चुनावों में साबित करके दिखाया है। सीएम नायब सैनी व मोहन लाल की जोड़ी ने प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनवाने में अपनी अहम भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि एक एफआईआर वायरल करके उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे जाहिर होता है कि मोहन लाल की छवि को धूमिल करने के पीछे राजनीतिक लोगों का हाथ हो सकता है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच कराए, ताकि इस घिनौना खेल को खेलने वाले लोगों के चेहरे बेनकाब हो सकें।
https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=0bVWqe8Bkay4QAHG