उचित न्याय नहीं मिला तो ब्राह्मण समाज प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा: परसराम वत्स
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली के समर्थन में सफीदों का ब्राह्मण समाज उतर आया है। इस मौके पर सफीदों की ब्राह्मण धर्मशाला में जुटे समाज के लोगों ने मोहनलाल बडौली के ऊपर लगे आरोपों पर गहनता से विचार विमर्श हुआ। ब्राह्मण समाज के लोगों से साफ किया कि अगर मोहनलाल बडोली को उचित न्याय नहीं मिला तो समाज प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा। अपने संबोधन में ब्राह्मण समाज के प्रधान परशुराम वत्स ने कहा कि मोहनलाल बडौली पर राजनीतिक कारणों से षडयंत्र के तहत केस दर्ज कराया गया है। यह मामला पूरी तरह से एक साजिश का नतीजा है, जिसे मोहनलाल बड़ोली के बढ़ते कद को रोकने के लिए रचा गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। इस मामले की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए इसकी सीबीआई से जांच करवाई जानी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होंने कहा कि मोहनलाल बडौली ने बेहद कम समय में पार्टी को ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया है। उनके बढ़ते कद से पार्टी के कुछ लोग असहज हैं, जो उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मौके पर प्रधान परशुराम वत्स के अलावा ईश्वर दत्त, संजीव गौतम, होशियार शर्मा, शिवकुमार वत्स, प्रिंस मुदगिल, शिवकुमार शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।
https://www.youtube.com/live/pczrTKIQHuU?si=puAc1a7gBMEQ3npr