मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज

105
Advertisement

एस• के• मित्तल 

सफीदों,      सफीदों पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव जीतगढ़ (जींद) निवासी बिजेंद्र ने कहा कि वह अपने गांव से सफीदों उपमंडल के गांव बुढ़ाखेडा स्थित मंदिर मे राज मिस्त्री का काम करने के लिए आया हुआ था।
मैं अपनी मोटसाईकिल नंबर एचआर31पी-9578 को मंदिर के अंदर खड़ी करके काम पर लग गया था। सांय को अपना काम खत्म करके मोटसाईकिल को लेने के लिए गया तो मौके से बाईक नदारद थी। उसने आसपास बाईक को काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बाईक चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement